टाइगर श्राॅफ ने एक रोमाटिंक हीरो की तरह बाॅलीवुड में अपना कैरियर शुरु किया था। लेकिन इसके बाद वे एक्शन अवतार में भी काफी नजर आये है। उनकी बागी और एक्शन जैक्शन मुवी में उन्होने जम कर डांस और एक्शन दिखाया है। उनकी मुवी बागी ने उन्हे एक एक्शन हीरो की तरफ स्थापित कर दिया था। इस मुवी ने बाॅक्स आॅफिस के लिहाज से भी सफलता पाई थी। इस मुवी ने बाॅक्स आॅफिस पर करीब 76 करोड़ की कमाई की थी। और इस मुवी को दर्शको का काफी प्यार भी मिला था। अब टाइगर श्राॅफ इसी टाइटल से बनी दूसरी मुवी बागी 2 लेकर आये है। इस मुवी का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।
यह भी देखें : टीवी की गोपी बहु देवीलीना भट्टार्जी की बोल्ड फोटोज हो रही वायरल, फैंस को भी चौंकाया
बागी 2 में टाइगर श्राॅफ के साथ दिशा पटानी की जोडी है। यह जोडी आजकल रियल लाइफ में भी काफी करीब बताई जा रही है। इन दोनो के अलावा बागी 2 में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतिक बब्बर भी मुख्य भुमिका में है। इस मुवी का ट्रेलर देखकर यह बात साफ समझी जा सकती है कि इस मुवी में एक्शन की भरमार है। टाइगर श्राॅफ इस मुवी में रफ टफ लुक में नजर आने वाले है। टाइगर श्राॅफ ने इस मुवी मे जम कर अपने मशल्स दिखाये है। यह मुवी रोमांस व एक्शन से भरी मुवी है। आपको बता दे कि टाइगर श्राॅफ व दिशा पटानी के अफेयर के किस्से काफी समय से मीडिया की सुर्खीया बने हुए है। बताया जाता है कि इस मुवी की शूटिंग के दौरान ही यह दोनो काफी करीब आये है। और अब दर्शक इस जोडे को बडे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहा है।
यह भी देखें : ये हैं भारत के दस सबसे अमीर सेलिब्रिटी, जानिए इनकी कमाई
इस मुवी को डायरेक्ट किया है अहमद खान ने। यह मुवी 30 मार्च 2018 को रिलीज की जायेगी। इस मुवी के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है। आपको बता दे कि बागी 2 के ट्रेलर लांच के मौके पर टाइगर श्राॅफ व दिशा पटानी हेलिकाॅप्टर से मुंबई के महालक्ष्मी रेसकार्स में पहुंचे थे। टाइगर श्राॅफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस मुवी का पोस्टर भी लांच किया है। जिसमें वे काफी रफ लग रहे है। इस मुवी को लेकर टाइगर श्राॅफ को भी काफी उम्मीदे होगी। क्योकि उनकी पिछली मुवी मुन्ना माइकल ने बाॅक्स आॅफिस पर कोई खास बिजनेस नही किया था।