अक्सर आपने ट्रेन से दुर्घटना की खबरे बडी ही आम है, हमारे देश सहित पूरी दुनिया से अक्सर ये खबरे सुनने में आती ही रहती है। हम भी यह सुनते ही रहते है कि कोई व्यक्ति लापरवाही से ट्रेन से टकरा कर मर गया या फिर कोई गाडी या बस रेलवे ट्रेक पर फस गयी व उसके परखच्चे उड गये। हो सकता है आपने कभी कोई ऐसी घटना देखी भी हो, लेकिन इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धडकने एक बार तो जरुर बढ़ जाएगी। इस ट्रक ड्राइवर (good luck) के साथ जो कुछ हुआ उसे देखकर किसी के भी होश उड सकते है।
यह भी देखें :एक्सीडेंट में मौत के बाद तुंरत उठी आत्मा, वीडियो वायरल
खबरो के मुताबिक ये घटना चीन की बताई जा रही है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक ट्रक रेलवे ट्रेक को पार करने की कोशिश करता है लेकिन ऐन रेलवे ट्रेक के बीच में आकर उसका ट्रक रुक जाता है। उसी समय ट्रेक पर एक ट्रेन बडी तेजी से आ रही है, वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर ने ट्रेन को शायद देख लिया था, वह बडी ही तेजी का परिचय देते हुए तुरंत ट्रक से कुद (good luck) जाता है व ट्रेन ट्रक के परखच्चे उडा देती है।
यह भी पढ़े : करण जौहर का खुलासा, ये करते है सैक्स के बाद
इस वीडियो में देखने वाली बात यह है कि किस तरह इस ट्रक ड्राइवर के ट्रक से कूदने व ट्रेन के आने के समय में केवल कुछ सेंकड का ही फासला है, यदि यह ट्रक ड्राइवर ट्रक से कूदने में एक सेंकड की भी देर कर देता तो शायद ट्रक के साथ इसके भी टूकडे हो जाते। इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि ट्रक ड्राइवर भले ही अपनी तुरंत की गई प्रतिक्रिया से बच गया हो लेकिन उसे चोट जरुर लगी होगी।
यह भी पढ़े : अब बंद पड़े पीएफ खातो पर भी मिलेगा ब्याज, जानिए पूरी खबर
इस वीडियो को देखने वाला इस ड्राइवर की किस्मत (good luck) की भी जरुर तारीफ करता है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस तरह के हादसो को जरा भी सावधानी से टाला भी जा सकता है।