रिलायंस जियो ने अपने लांच के समय से ही लगातार अपने ग्राहक बढ़ाये है। पहले मुफ्त सेवाओं से शुरुआत करने वाली जियो ने अब अपनी सर्विस के लिए पैसे वसूलना चालू कर दिया है। लेकिन फिर भी बडी संख्या में ग्राहक जियो के साथ जुडे हुए है। इसका कारण जियो के सस्ते प्लान है। लेकिन इन दिनो जियो के ग्राहक कम डाटा स्पीड आने की शिकायत कर रहे है। यदि आप भी जियो पर कम स्पीड से परेशान है तो यहां हम आपको बता रहे है कुछ तरीके जिन्हे आजमाकर आप अपनी इंटरेट स्पीड को बढा (how increase jio speed) सकते है-
यह भी पढ़े : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का दसवीं बोर्ड कक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखे अपना रिजल्ट
APN सेटिंग्स में बदलाव करके (how increase jio speed)
जियो पर अपनी 4जी स्पीड को बढ़ाने के लिए आप एपीएन सेटिंग्स में बदलाव कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां पर मोबाइल नेटवर्क के आॅप्षन को सलेक्ट करे। अब अपने प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE पर सेट करे। इसके बाद एपीएन प्रोटोकाॅल आॅप्षन को सलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 पर सेट कर दे। इसके बाद आॅप्षन पर जाकर सलेक्ट करके इसे सेव कर दे।
VPN का इस्तेमाल करके (how increase jio speed)
इसके लिए आपको स्नैप वीएएन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस एप को डाउनलोड करनेे के बाद आपके सामने हर देष का नाम और उसकी सिग्नल की ताकत दिखाई देगी। जहां पर आपको सबसे अच्छे सिग्नल स्टैंथ दिखाई दे उसे कनेक्ट कर ले। कनेक्षन होते ही आपके इंटरनेट की स्पीड बढ जायेगी।
LTE बैंड बदलकर (how increase jio speed)
यदि आपका फोन क्वालकाॅम या मीडियाटेक चिप पर काम करता है। तो आप LTE बैंड की सेटिंग बदलकर भी अपनी इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते है। आप अपने फोन की एलटीई बैंड को बैंड 40 पर सेट कर सकते है। यह आपको बेहतर डाउनलोड स्पीड देता है।
यह भी पढ़े : ज्योतिष : भगवान शिव का यह मंत्र हरा देता है मौत को भी, लीजिए इसकी पूरी जानकारी
सर्वर का नाम बदलकर (how increase jio speed)
इसके लिए आपको एपीएन सेटिंग में जाना होगा। अब आप सर्वर पर जाए। यहां पर www.google.com टाइप कर उसे सेटिंग में सेव कर दे। फिर आप इंटरनेट कनेक्ट कर अपनी स्पीड को बढ़ता हुआ देख सकते है।