पीएफ से पेंशन पाने वालो के लिए एक अच्छी खबर आ सकती है। अब उनकी न्यूतम पेंशन 5 (pf pension increase) हजार तक हो सकती है। केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने केंद्र से आग्रह करते हुए कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि से पेंशन पाने वाले लोगो की पेंशन राशि कम से कम पांच हजार की जानी चाहिए। मौजूदा पेंशन प्रणाली को पूरी तरह से अपर्याप्त बताते हुए उन्होने इसकी समीक्षा की मांग की है।
खबरो के मुताबिक लोकसभा सांसद शशि थरुर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पूरा जीवन देश की सेवा करने वाले कर्मचारी को रिटायर होने के
बाद कर्मचारी भविष्य निधि से मिलने वाली पेंशन कही—कही तो 500 से 600 रुपये तक ही है,जो वर्तमान समय में गुजारा करने लायक नही है। उन्होनें यह भी मांग की कि पेंशन पाने वालो को पेंशन पर सरकारी नौकरीयों से (pf pension increase) पेंशन पाने वालो के समान ही महंगाई राहत भी मिलनी चाहिए। सरकार को इस कार्य के लिए कोष में भी वृद्धि करने जैसे उपाय भी करने चाहिए।
अब पीएफ पेंशन लेने के लिए देना होना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए नये नियम
कर्मचारी भविष्य निधि में पेंशन पाने का भी विकल्प है यह बात ज्यादातर पीएफ जमा कराने वाले कर्मचारी जानते है, और यह बात भी ज्यादातर कर्मचारी या पीएफ के माध्यम से पेंशन पाने वाले जानते ही होगे की पेंशन पाते रहने के लिए पेंशन पाने वाले को अपने जीवीत होने का भी प्रमाण पत्र देना होता है। लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से पेंशन पाने के लिए पेंशनर्स को हर महीने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र देना होगा। यह प्रमाण पत्र पेंशनर्स बैंक या जनसेवा केन्द्र की मदद से भर सकते है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नये नियमो के अनुसार ऐसा ना करने पर उनकी पेंशन जनवरी से रोकी जा सकती है।इस नये नियम के तहत पेंशनर (pf pension increase) को अपने खाते को आधार कार्ड से भी लिंक करना होगा। यदि पेंशनर्स के पास यूएएन नंबर हो तो भी उसे अपने खाते को आधार नंबर के साथ जोडना होगा। अब अपनी पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनर्स को अपना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र देना होगा जो उनके आधार कार्ड से जुडा होगा।